व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में गुरुवार को दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क के अधिकारी गॉर्डन फिंडले अचानक बेहोश होकर गिर गए। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प भी वहां मौजूद थे। घटना उस वक्त हुई जब ट्रम्प मोटापा कम करने वाली दवाओं (GLP-1 दवाओं) को सस्ता और आसानी से उपलब्ध कराने की नई नीति का ऐलान कर रहे थे। फिंडले राष्ट्रपति के पीछे खड़े थे, जब वे अचानक नीचे गिरने लगे। मौके पर मौजूद अमेरिकी सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज (CMS) के प्रमुख डॉ. मेहमेत ओज ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया और गिरने से बचा लिया। व्हाइट हाउस स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारियों ने फिंडले की मदद की और मीडिया को तुरंत कमरे से बाहर निकाल दिया गया। घटना के तुरंत बाद व्हाइट हाउस मेडिकल टीम ने फिंडले को प्राथमिक उपचार दिया। उनकी तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है और प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर के बाद फिर शुरू की गई। कौन हैं गॉर्डन फिंडले? गॉर्डन फिंडले दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क के ग्लोबल ब्रांड डायरेक्टर हैं। वे कंपनी के स्विट्ज़रलैंड के बेसल ऑफिस में काम करते हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ केंट से बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी की पढ़ाई की है। फिंडले ने पहले कंपनी की Norditropin दवा की सप्लाई की बड़ी दिक्कत को संभालने में अहम भूमिका निभाई थी। अब वे कंपनी के दुनियाभर के मार्केटिंग और नए प्रोडक्ट्स की प्लानिंग का जिम्मा संभालते हैं। ट्रम्प सरकार का ऐलान: ‘TrumpRx’ से सस्ती होंगी वजन घटाने की दवाएं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोवो नॉर्डिस्क और एली लिली दोनों दवा कंपनियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। ट्रम्प प्रशासन ने दोनों कंपनियों के साथ एक समझौते की घोषणा की, जिसके तहत मोटापा और डायबिटीज जैसी बीमारियों में काम आने वाली GLP-1 दवाओं को अब नई सरकारी वेबसाइट ‘TrumpRx’ के जरिए सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह वेबसाइट अगले साल लॉन्च की जाएगी। कितनी सस्ती होंगी दवाएं एफडीए की मंजूरी के बाद दवा का ओरल वर्जन सिर्फ 149 डॉलर (करीब ₹12,500) प्रति माह में मिलेगा। वहीं, इंजेक्टिव वर्जन मरीजों को 245 डॉलर (करीब ₹20,500) प्रति माह में उपलब्ध होंगे। ये दवाएं मोटापा घटाने के साथ-साथ डायबिटीज जैसी बीमारियों में भी उपयोगी हैं।