MP Board Exam: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को शॉर्ट नोट्स बनाकर देगा विभाग, रिविजन में होगी आसानी

Wait 5 sec.

MP Board Short Notes: पूरा पाठ पढ़ने के बाद इन शार्ट नोट्स के बुलेट् प्वाइंट्स को बार-बार पढ़ने से विद्यार्थियों को फायदा होगा। विद्यार्थियों को शार्ट नोट्स का बुकलेट भी वितरित किया जाएगा। जिससे वे हर चैप्टर की तैयारी करने के बाद इससे दोहरा सकें। इसका नाम वन लाइनर एंड माइंड मैपिंग दिया है।