इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई ने कोर्स मैपिंग और सीट संख्या का डेटा जल्द तैयार करने पर जोर दिया है। इस बार विश्वविद्यालय कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) जल्द करवाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके साथ ही कम प्रवेश होने वाले कोर्स को प्रवेश परीक्षा से अलग करने के निर्देश दिए गए हैं।