रूस में दूध लेने मार्केट निकले भारतीय छात्र का मिला शव, 19 दिन से था लापता

Wait 5 sec.

रूस में पढ़ रहे राजस्थान के छात्र अजीत सिंह चौधरी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। वह 19 अक्टूबर से लापता था और 19 दिन बाद बांध में मृत पाया गया। अजीत रूस के बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का छात्र था। परिवार में मातम पसरा है, दूतावास का बयान नहीं आया।