विराट कोहली को कभी 'कॉफी विद करण' में नहीं बुलाएंगे करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल हैं वजह

Wait 5 sec.

फिल्म मेकर करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण का हर सीजन काफी पॉपुलर रहा है. कई फिल्मी सितारों ने शो पर अपनी जिंदगी के अहम राज खोले हैं. करण जौहर के टॉक शो में कई क्रिकेटर्स भी आ चुके हैं. अब करण जौहर ने खुलासा किया है कि वो कभी भी विराट कोहली या किसी भी क्रिकेटर को कॉफी विद करण में इन्वाइट नहीं करेंगे. इसकी वजह उन्होंने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लेकर हुए विवाद को बताया.करण जौहर ने मिंत्रा के ग्लैम स्ट्रीम के लिए सानिया मिर्जा के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उनके शो में विराट कोहली कभी क्यों नहीं आए. फिल्म मेकर ने कहा- मैंने विराट से कभी नहीं पूछा और अब हार्दिक (पांड्या) और (केएल) राहुल के साथ जो हुआ, उसके बाद मैं किसी भी क्रिकेटर को नहीं बुला रहा हूं. कई ऐसे हैं जिनके बारे में मुझे लगा कि वो नहीं आएंगे, इसलिए मैंने उनसे पहले कभी पूछा ही नहीं.