MP News: तेज हवा और वर्षा के कारण करीब पचास हेक्टेयर में लगी केला और मक्का फसल को नुकसान हुआ है। कुछ गांवों में कपास को भी नुकसान होने की बात सामने आई है। सबसे ज्यादा नुकसान सीवल, साईंखेड़ा, भातखेड़ा और गोलखेड़ा क्षेत्र में बताया गया है। इसके अलावा तेज वर्षा के बीच मांडवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।