आमतौर पर हमने इतिहास में देखा है कि राजा की गद्दी उसके बेटे या वंशज को ही मिलती थी. भारत में ऐसे कई राजा हुए, जिनके बच्चों को विरासत में गद्दी मिली है, लेकिन भारत के इतिहास में कई ऐसे भी हिंदू शासक हुए हैं जिन्होंने बिना वंशवाद का सहारा लिए अपने दम पर सत्ता हासिल की. ये राजा अपनी बहादुरी, बुद्धिमत्ता और काबिलियत के दम पर गद्दी तक पहुंचे. चलिए इनके बारे में जानें.चंद्रगुप्त मौर्य (321 ईसा पूर्व)भारत का सबसे बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले चंद्रगुप्त मौर्य किसी शाही परिवार से नहीं थे. वे एक साधारण परिवार से आए थे और बचपन में कठिनाइयों से गुजरे. लेकिन चाणक्य की मदद और अपनी प्रतिभा से उन्होंने नंद वंश को हराकर मौर्य साम्राज्य की नींव रखी. उनकी मेहनत और रणनीति ने उन्हें इतिहास का महान सम्राट बना दिया.समुद्रगुप्त (335 ईस्वी)गुप्त वंश के इस शासक के लिए शुरू में गद्दी पाना आसान नहीं था. उनके पिता चंद्रगुप्त प्रथम के कई बेटे थे, लेकिन समुद्रगुप्त ने अपने साहस और युद्ध कौशल से खुद को साबित किया. बाद में उन्होंने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक कई राजाओं को हराकर गुप्त साम्राज्य को स्वर्ण युग की ओर पहुंचाया.पृथ्वीराज चौहान (1177 ईस्वी)चौहान वंश से होने के बावजूद, पृथ्वीराज चौहान को गद्दी पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने युवावस्था में ही अपनी तलवार और युद्ध कौशल से साबित कर दिया कि वे दिल्ली और अजमेर की गद्दी के असली हकदार हैं.राणा सांगा (1527 ईस्वी से पहले)राजस्थान के मेवाड़ के महान शासक राणा सांगा भी अपने दम पर ताकतवर बने. राजपरिवार के अंदर सत्ता के लिए संघर्ष था, लेकिन राणा सांगा ने वीरता और एकजुटता से कई रियासतों को अपने साथ जोड़कर मेवाड़ को एक बड़ी शक्ति बना दिया.शिवाजी महाराज (1674 ईस्वी)मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सबसे बड़ा उदाहरण है. वे जन्म से किसी बड़ी गद्दी पर नहीं बैठे थे. उन्होंने छोटी उम्र से ही संघर्ष शुरू कर दिया था और अपने दम पर किला-दर-किला जीतते गए. उनकी रणनीति, युद्धकला और प्रशासनिक सोच ने मराठों को एकजुट किया और मुगलों तक को चुनौती दी.महाराजा रणजीत सिंह (1801 ईस्वी)सिख साम्राज्य के संस्थापक रणजीत सिंह का जन्म शाही परिवार में नहीं हुआ था. उनके पिता एक छोटे से सैन्य दल के प्रमुख थे. लेकिन रणजीत सिंह ने युवावस्था में ही बहादुरी से कई युद्ध जीते और पंजाब को एकजुट कर सिख साम्राज्य की स्थापना की.यह भी पढ़ें: किस जानवर का मांस सबसे ज्यादा खाते हैं जापान के लोग, जानें किन जीवों को मारने पर बैन?