Bigg Boss 19 | Tanya Mittal, Nehal Chudasama, Gaurav Khanna | New Promo UpdateBigg Boss 19 का नया promo एकदम High-voltage drama से भरा हुआ है। इस बार Show में entry लेने वाले contestants में Tanya Mittal, Nehal Chudasama और Gaurav Khanna ने पहले ही दिन से माहौल गरमा दिया है। Promo की शुरुआत होती है Tanya Mittal के fiery attitude से, जहाँ वो अपने savage one-liners और bold opinions से बाकी contestants को सीधा challenge करती नजर आती हैं। वहीं Nehal Chudasama, जो अपने confidence और strong personality के लिए जानी जाती हैं, promo में Tanya के खिलाफ खड़ी दिखती हैं और दोनों के बीच तीखी बहस माहौल को और भी गरमा देती है। दूसरी तरफ Gaurav Khanna का अंदाज़ थोड़ा अलग है। वो calm और composed दिखने की कोशिश करते हैं लेकिन जब arguments ज्यादा heated हो जाते हैं तो उनका defensive side सामने आ जाता है। ये trio show के अंदर शुरू से ही एक interesting triangle बनाती नजर आ रही है।