एशिया कप इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप की लिस्ट, टॉप-10 में पांच तो सिर्फ भारतीयों के नाम; देखें लिस्ट

Wait 5 sec.

क्रिकेट मैच में पार्टनरशिप किसी भी टीम की जीत की सबसे बड़ी कुंजी मानी जाती है. जब दो बल्लेबाज क्रीज पर टिककर रन बनाते हैं, तो न केवल स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ता है बल्कि विपक्षी टीम पर दबाव भी बढ़ जाता है. अच्छी साझेदारी मुश्किल हालात में टीम को संभाल सकती है और बड़े मैचों में जीत की नींव रखती है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी कई ऐसी साझेदारियां हुई, जिसने टीम को जीत दिला दी. आइए जानते हैं एशिया कप की टॉप-10 सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में.एशिया कप की 10 सबसे बड़ी साझेदारियांविराट कोहली और केएल राहुल - 233 रनएशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और केएल राहुल के नाम है. राहुल और कोहली ने साल 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन जोड़ दिए.नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज - 224 रनपाकिस्तान के नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. नासिर और हफीज ने साल 2012 में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े थे.यूनिस खान और शोएब मलिक - 223 रनपाकिस्तान के यूनिस खान और शोएब मलिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. यूनिस और शोएब ने साल 2004 में हांगकांग के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 223 रन जोड़े थे.इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम - 214 रनपाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बाबर और इफ्तिखार ने साल 2023 में नेपाल के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 214 रन जोड़े थे.अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली - 213भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं. रहाणे और कोहली ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे.रोहित शर्मा और शिखर धवन - 210भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. रोहित और धवन ने साल 2018 में पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े थे.मोइन-उल-अतीक और इजाज अहमद - 205 रनपाकिस्तान के बल्लेबाज मोइन-अली-अतीक और इजाज अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 1988 में 205 रन जोड़े थे. वो लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.विराट कोहली और गौतम गंभीर - 205 रनभारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. कोहली और गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2012 में दूसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़े थे.कुमार संगाकारा और सनथ जयसूर्या - 201 रनश्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगाकारा और सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. संगाकारा और जयसूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2008 में 201 रन जोड़े थे.वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना - 198भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 198 रन जोड़ दिए थे. वो इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं.यह भी पढ़ें- दो वर्ल्ड कप खेल चुका क्रिकेटर बना डकैत, अदालत ने सुनाई बहुत बड़ी सजा; जानें पूरा मामला