2 मूलांक वाले पैसों का लेन-देन सोच कर करें, ये अंक वाले सावधानी से निकलें बाहर

Wait 5 sec.

Ank Jyotish 30 August 2025: ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को सभी अंक वालों के लिए भावनात्मक, पेशेवर और स्वास्थ्य संबंधी उतार-चढ़ाव के साथ भाग्यशाली रंग और अंक बताए गए हैं. इसमें अंक 1 को पितातुल्य व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. अंक 2 वाले आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेंगे. अंक 3 को मानसिक शांति मिलेगी. पढ़ें, मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष.