JEE में सिर्फ 37 मार्क्स, फिर भी IIT में मिल गया एडमिशन, इतनी कम कटऑफ कैसे?

Wait 5 sec.

IIT Admission: आमतौर पर आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई में टॉप मार्क्स होना जरूरी माना जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस साल जेईई एडवांस्ड में मात्र 27-40 मार्क्स स्कोर करने वालों को भी आईआईटी में दाखिला मिला है.