Samastipur News: भक्ति और आस्था से भरी यात्रा कभी किसी परिवार के लिए इतनी दर्दनाक बन जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था. वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन की आस लेकर निकले समस्तीपुर के झहुरी गांव के 16 सदस्यीय परिवार पर पहाड़ ऐसा टूटा कि उनकी दुनिया ही उजड़ गई. कुछ ही मिनटों में चीख-पुकार और मलबे के ढेर के बीच छह जिंदगियां हमेशा के लिए खत्म हो गईं, बाकी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.