Unique Football Satadium: उदयपुर के प्रसिद्ध सूक्ष्म शिल्पकार डॉ. इक़बाल सक्का ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक अनोखा फुटबॉल स्टेडियम तैयार किया है, जो 60 वोल्ट के एक बल्ब के अंदर बसा हुआ है. यह दुनिया का सबसे छोटा फुटबॉल मैदान माना जा रहा है, जिसकी लंबाई महज 5 सेंटीमीटर और चौड़ाई 3 सेंटीमीटर है. इस अनूठी रचना में 24 खिलाड़ी, 2 रेफरी और एक उड़ती हुई फुटबॉल दर्शाई गई है. खिलाड़ियों की ऊंचाई 1-2 सेंटीमीटर और फुटबॉल का आकार मात्र 2 मिमी है.