Watch: कप्तान सलमान आगा के सामने पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, चौंके लेकिन बोल नहीं सके कुछ

Wait 5 sec.

क्रिकेट एशिया कप से पहले यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इससे पहले हुई कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में सलमान अली आगा के सामने पाकिस्तान की बेइज्जती हुई, जिस पर कप्तान का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. हालांकि वह इसके जवाब में कुछ बोल न सके, बस देखते रहे.एशिया की सबसे बेस्ट क्रिकेट टीम भारत है, जो एशिया कप 2025 खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. लेकिन दूसरी बेस्ट टीम कौन है? इसको लेकर बहस हो सकती है. त्रिकोणीय टी20 सीरीज से पहले तीनों कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस एक साथ हुई, इसमें एक पत्रकार ने राशिद खान से सवाल पूछते हुए उन्हें एशिया की दूसरी सबसे अच्छी टीम बताया. इस पर सलमान अली आगा का जो रिएक्शन था, वो खूब वायरल हो रहा है.पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा हुए हैरानपत्रकार ने राशिद खान से सवाल पूछते हुए कहा कि "आपकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया, आपकी टीम एशिया की दूसरी बेस्ट टीम बनी. तो अब त्रिकोणीय सीरीज और फिर एशिया कप में आपका क्या लक्ष्य है?"ऐसा सुनते ही साथ में बैठे पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा हैरान रह गए, उनके चेहरे से हैरानी भरे भाव आ गए. फिर वह झूठी हंसी हसे, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.Salman Ali Agha made a face and smirked when a reporter called the Afghanistan team the second-best team in Asia pic.twitter.com/vZzfYTUS2b— Thakur (@hassam_sajjad) August 28, 2025पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कौन बेस्ट?इतिहास देखें तो पाकिस्तान एक मजबूत टीम थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने पिछले कुछ सालों में हर बड़ी टीम को टक्कर दी है और कई उलटफेर किए हैं. अफगानिस्तान ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में 84 रनों से हराया था, इसके बाद सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया पर 21 रनों की जीत दर्ज की थी. अफगानिस्तान की गेंदबाजी अब पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत है.पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी माना है कि एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के मुकाबले अफगानिस्तान बेहतर करेगी और फाइनल मैच भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच हो सकता है. बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान एशिया कप में अलग-अलग ग्रुप में हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं.