बिना शादी के 3 बच्चे.... अब 44 की उम्र में चौथी बार फिर मां बनने जा रहीं है यह स्टार खिलाड़ी

Wait 5 sec.

रूस की मशहूर पूर्व टेनिस स्टार अन्ना कुर्निकोवा एक बार फिर लाइमलाइट में हैं.  44 साल की उम्र में उन्होंने चौथी प्रेग्नेंसी की खबर देकर अपने फैन्स को हैरान कर दिया है. वह और उनके लंबे समय से पार्टनर, मशहूर स्पैनिश सिंगर एनरिके इग्लेसियस (50), अपने चौथे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.सेहत को लेकर उठे सवाल, अब आई राहतकुछ महीने पहले अन्ना को व्हीलचेयर और प्रोटेक्टिव बूट में देखा गया था. उस दौरान उनकी तबीयत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं, लेकिन अब उनके प्रेग्नेंट होने की पुष्टि के बाद फैन्स को राहत मिली है. स्पैनिश मैगजीन Hola ने दावा किया है कि कुर्निकोवा इस वक्त प्रेग्नेंसी के मिड-फेज में हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं.पहले से तीन बच्चों की मांअन्ना और एनरिके के पहले से ही तीन बच्चे हैं, दो जुड़वां बच्चे लूसी और निकोलस, जो 7 साल के हो गए हैं और छोटी बेटी मैरी, जो 5 साल की है. हाल ही में मियामी में उन्हें बच्चों को मार्शल आर्ट्स क्लास के लिए ले जाते हुए देखा गया था, जिससे यह साफ हुआ कि वह एक सेहतमंद और एक्टिव लाइफ जी रही हैं.खेल और शोहरत की चमकअन्ना सिर्फ 14 साल की थी, जब उन्होंने इतनी कम उम्र में प्रोफेशनल टेनिस में कदम रखा था. भले ही सिंगल्स में वह ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी नहीं जीत पाईं थी, लेकिन मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर उन्होंने 1999 और 2002 में ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स खिताब अपने नाम किया था. कोर्ट पर उनकी पावर गेम और बाहर उनकी ग्लैमरस पर्सनैलिटी ने उन्हें हमेशा खबरों में बनाए रखा.ग्लैमर वर्ल्ड की क्वीन2002 में उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी महिला के रुप में चुना गया था, जहां उन्होंने ब्रिटनी स्पीयर्स और जेनिफर लोपेज जैसी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था.  2010 में उन्हें अब तक की सबसे सेक्सी टेनिस खिलाड़ी भी करार दिया गया था.चोटों ने बिगाड़ा करियरलगातार चोटों ने उनका करियर छोटा कर दिया. 1997 से 2001 के बीच वह कई बार स्ट्रेस फ्रैक्चर और गंभीर चोटों से जूझती नजर आई थी. आखिरकार 2003 में केवल 21 साल की उम्र में उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था.एनरिके से रिश्ता और आलीशान लाइफ2001 में एनरिके के हिट गाने Escape के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. वहीं से उनका रिश्ता शुरू हुआ और तब से दोनों एक साथ हैं. कपल पिछले दो दशकों से मियामी में रह रहा है. हाल ही में दोनों ने Bay Point इलाके में 6.5 मिलियन डॉलर का नया घर खरीदा है, जिसमें पांच बेडरूम और लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.शादी का रहस्य अब भी कायमअन्ना और एनरिके की शादी हुई है या नहीं, यह आज भी एक रहस्य बना हुआ है. एनरिके कई बार उन्हें अपनी ‘वाइफ’ कह चुके हैं, लेकिन वह खुद मानते हैं कि “जिंदगी में सबसे अहम अच्छे माता-पिता बनना है, शादी का सर्टिफिकेट नहीं.”