PM Modi in Japan: पीएम मोदी जापान पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जापान पहुंचे तो उनका देसी अंदाज में ग्रैंड वेलकम हुआ. पीएम मोदी आज यानी 29 अगस्त 2025 को जब जापा पहुंचे तो उनका स्वागत 'पधारो म्हारे देश' भजन के साथ किया गया. भारतीय प्रवासियों और जापानी नागरिकों ने 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ उत्साह दिखाया. इसके बाद जापानी महिला ने पीएम मोदी से हिंदी में बात की. पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आपको हिंदी आती है तो जवाब मिलता है हां पांच साल से सीख रही हूं. इसके बाद पीएम मोदी ने एक भजन सुनाने को कहा. पीएम के अनुरोध पर भजन गाया. इसके बाद पीएम मोदी ने वाह कहकर तारीफ की.