शख्स ने लगाया वीआईपी भिखारी का बैनर, शर्तें देख सकते में आए लोग, लोगों ने पूछ

Wait 5 sec.

वायरल वीडियो में लोग एक भिखारी के बैनर को देख कर हैरान हो रहे हैं. इसमें उसने खुद को वीआईपी भिखारी बताते हुए, उस पर हैरान करने वाली शर्तें लिखी है जिसने आते जाते लोगों का खूब ध्यान खींचा है. इतना ही नहीं लोगों ने वीडियो पर जम कर मजेदार कमेंट्स कर इसका लुत्फ उठाया है.