क्या आप ऋतिक रोशन की Ex वाइफ Sussanne Khan से अपना घर कराना चाहते हैं डिजाइन? जानें कितना पैसा करना पड़ेगा खर्च?

Wait 5 sec.

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान भारत की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी इंटीरियर डिज़ाइनरों में से एक हैं. वैसे तो सुजैन खान को ऋतिक की एक्स वाइफ के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनकी खुद की अपनी पहचान हैं वे एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं.  हाल ही में ज़ेरोधा के साथ बातचीत में, सुज़ैन ने अपने डिज़ाइन बिजनेस के बारे में खुलकर बात की थी. इसी के साथ चलिए जानते हैं कि अगर आप ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान से अपना घर डिज़ाइन करवाना चाहते हैं तो आपको कितना खर्च करना पड़ेगा?घर डिजाइनिंग की कितनी फीस लेती हैं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन? बता दें कि इंटरव्यू के दौरान सुज़ैन खान ने बताया, "हम प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से एक फ्लैट डिज़ाइन की फीस लेते हैं. हम क्लाइंट द्वारा खरीदी गई चीज़ों पर कमीशन नहीं लेते. 2,000 स्क्वायर फुट के अपार्टमेंट के लिए, क्लाइंट के बजट, लोकेशन और मैटिरियल की चॉइस के बेस पर फीस 1,200 रुपये से 2,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक होती है.उन्होंने आगे कहा, "मैं काम शुरू करने से पहले 30% एडवांस फीस ले लेती हूं और फिर डिज़ाइन तैयार करती हूं. एक बार जब वे इसे फाइनलाइड कर देते हैं, तो मैं मैटिरियल के लिए पैसे लेती हूँ, और हम कमरे-दर-कमरे काम करते हैं," इस तरह, सुज़ैन मुंबई में 1,500 वर्ग फुट के एक आलीशान अपार्टमेंट को डिज़ाइन करने के लिए 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं.शुरुआत में आलोचना झेलना पड़ी थीसुजैन ने अपने बिजनेस के शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा, "2011 में, हमने द चारकोल प्रोजेक्ट शुरू किया था. ये भारत का पहला कॉन्सेप्चुअल होम स्टोर था. इससे पहले किसी ने इसके बारे में सोचा भी नहीं था—हर कोई फ़र्नीचर बेच रहा था, लेकिन कोई भी कॉन्सेप्चुअल डिज़ाइन नहीं दे रहा था." उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शुरुआत में उन्हें बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सुजैन ने कहा, “लोगों ने मुझे बस एक और 'सेलिब्रिटी इंटीरियर डिज़ाइनर' समझकर खारिज कर दिया, क्योंकि उन दिनों हर कोई ऐसा ही बन रहा थाय उन्हें मेरी पिछली कहानी का पता नहीं था."उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने मुझसे कहा, 'यह काम नहीं करेगा. तुम बहुत ज़्यादा पैसा और मेहनत लगा रही हो. एक साल में ही सब कुछ खत्म हो जाएगा. लेकिन ईश्वर की कृपा से, हम 14 साल बाद भी मज़बूती से खड़े हैं. पैसा आता-जाता रहता है, लेकिन बैलेंस ज़रूरी है. री-इन्वेस्टमेंट बहुत ज़रूरी है."      View this post on Instagram           A post shared by The Charcoal Project (@thecharcoalproject)फाइनेंशियल मामलों में कमजरो हैं सुजैन खानसुज़ैन ने उन पर्सनल चैलेंजेस के बारे में भी बताया जिनका सामना उन्हें फाइनेंशियल मामलों में कमज़ोर होने के कारण करना पड़ा. उन्होंने कहा, "मेरे पास गणित का दिमाग़ नहीं है. मैं भले ही एक एंटरप्रेन्योर हूं, लेकिन जब फाइनेंशियल मामलों की बात आई, तो मुझे मदद की ज़रूरत पड़ी. मेरे ब्रदर इन लॉ ने मुझे इस मुश्किल दौर में गाइड किया था."ऋतिक और सुजैन खान की 14 साल की शादी टूटी थीवहीं सुजैन खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन संग साल 2000 में शादी की थी. लेकिन इनकी 14 साल की शादी साल 2014 में टूट गई थी और ये तलाक लेकर कानूनी रूप से अलग हो गए थे. इस जोड़ी के दो बेटे  रेहान और ऋदान हैं जिनकी ये दोनों को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. वहीं ये अपनी लाइफ में आगे भी बढ़ चुके हैं जहां ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन खान अर्सलान गोनी संग रिलेशनशिप में हैं.ये भी पढ़ें:-जब अमिताभ बच्चन को 4.5 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट करना डायरेक्टर को पड़ गया था भारी, मां ने मारा था थप्पड़, मजेदार है किस्सा