‘शर्म आनी चाहिए...’ IPL स्लैपगेट वीडियो सार्वजनिक करने पर भड़की श्रीसंत की पत्नी, ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर साधा निशाना

Wait 5 sec.

आईपीएल इतिहास के सबसे विवादित मामलों में से एक "स्लैपगेट" को हुए अब 17 साल हो चुके हैं. हरभजन सिंह और श्रीसंत इस घटना को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं, लेकिन हाल ही में इस पुराने विवाद ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं, जब ललित मोदी और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क ने उस घटना का वीडियो सार्वजनिक कर दिया. जिसके चलते श्रीसंत की पत्नी ने दोनो के ऊपर जमकर गुस्सा निकाला.मैदान पर क्या हुआ था?ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond 23 Cricket में बातचीत के दौरान यह वीडियो जारी किया. इसमें वह वाकया दिखाई देता है जब मैच खत्म होने के बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था. मोदी ने बताया कि उस समय मैदान के कैमरे बंद हो चुके थे और सिर्फ उनका एक सिक्योरिटी कैमरा ही ऑन था. मैच खत्म होने के बाद दोनो टीम के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे. इसी बीच जब भज्जी और श्रीसंत सामने आए तो हरभजन ने उन्हें उलटे हाथ से चाटा मारा. इसके बाद उन्होंने हरभजन पर 11 मैचों के लिए बैन भी लगाया था.श्रीसंत की पत्नी का फूटा गुस्सावीडियो सामने आने के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी गुस्से में आग बबूला हो गई. उन्होंने ललित मोदी और क्लार्क को लताड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,  “ललित मोदी और माइकल क्लार्क, आपको शर्म आनी चाहिए. आप सिर्फ सस्ती लोकप्रियता और व्यूज के लिए 2008 की घटना को उठा रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन दोनों अब अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं, अब वे बच्चों के पिता हैं. ऐसे में पुराने जख्म कुरेदना बेहद अमानवीय और घिनौना काम है.”भुवनेश्वरी ने आगे कहा कि श्रीसंत ने जीवन की चुनौतियों को पार कर अपनी गरिमा के साथ नई शुरुआत की है, लेकिन इस तरह की हरकतों से परिवार को फिर से पुराने सदमे का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा, “यह सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि उनके मासूम बच्चों को भी चोट पहुंचा रहा है. बिना किसी गलती के उन्हें शर्मिंदगी और सवालों का सामना करना पड़ रहा है.”"मुकदमा चलना चाहिए" – भुवनेश्वरीअपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “इतना घटिया और अमानवीय काम करने के लिए आप दोनो पर केस चलना चाहिए. किसी भी तरह का वीडियो श्रीसंत से उनकी गरिमा नहीं छीन सकता है. परिवारों और बच्चों को चोट पहुंचाने से पहले ईश्वर से डरना चाहिए.”बेटी ने हरभजन को नमस्ते करने से किया था इनकारहाल ही में श्रीसंत ने एक पॉडकास्ट में यह भी खुलासा किया था कि उनकी बेटी ने वर्षों बाद हरभजन से मुलाकात के दौरान उन्हें नमस्ते करने से इनकार कर दिया था. यह इस बात का संकेत है कि पुरानी घटना का असर अब भी परिवार पर गहरा है.