सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरो मे रिलीज हुई है. इस फिल्म के ट्रेलर और गानों के चलते फिल्म का काफी बज बना हुआ था. इसकी एडवांस बुकिंग भी ठीक हुई थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत तो नहीं कर पाई फिर भी इसने पहले दिन ठीक ठाक कलेक्शन कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘परम सुंदरी’ ने कितने करोड़ से ओपनिंग की है?‘परम सुंदरी’ की पहले दिन कितनी हुई कमाई? अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक म्यूजिक फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लेकिन इसके बाद आई कोई भी लव स्टोरी बेस्ड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नही कर पाई. हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. ऐसे उम्मीद थी की नॉर्थ के लड़का और साउथ की लड़की की लव स्टोरी पर बेस्ड ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. हालांकि तुषार जलोटा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इसी शुरुआत ठीक रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तोसैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ से खाता खोला है.हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.पहले दिन ‘परम सुंदरी’ ने तोड़ा 25 फिल्मों का रिकॉर्ड‘परम सुंदरी’ की शुरुआत बेशक डबल डिजीट में नहीं हुई लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन साल 2025 की 25 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. इनमें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार से लेकर महावतार नरसिम्हा शामिल हैं. पूरी लिस्ट यहां चेक करेंधड़क 2- 3.65 करोड़महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़निकिता रॉय- 22 लाखमालिक- 4.02 करोड़आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाखमेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़मां- 4.93 करोड़भूल चूक माफ- 7.20 करोड़केसरी वीर- 25 लाख रुपयेकंपकंपी- 26 लाख रुपयेद भूतनी- 1.19 करोड़फुले- 15 लाख रुपयेग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपयेद डिप्लोमैट- 4.03 करोड़क्रेजी- 1.10 करोड़सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाखमेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़बैडएस रवि कुमार-3.52 करोड़लवयापा- 1.25 करोड़देवा- 5.78 करोड़इमरजेंसी- 3.11 करोड़आजाद- 1.50 करोड़फतेह- 2.61 करोड़बॉलीवुड की 2025 की टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई ‘परम सुंदरी’ की ओपनिंग ठीक ठाक हुई है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म डबल डिजीट में कमाई करेगी लेकिन ये ऐसा नहीं कर पाई है. इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई है. बॉलीवुड की साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग फिल्मेंवॉर 2 - 52.5 करोड़छावा - 33.1 करोड़सिकंदर - 30.06 करोड़हाउसफुल 5 - 24.35 करोड़सैयारा - 22 करोड़रेड 2 - 19.71 करोड़स्काई फ़ोर्स - 15.3 करोड़सितारे ज़मीन पर - 10.7 करोड़जाट - 9.62 करोड़केसरी चैप्टर 2-7.84 करोड़परम सुंदरी का हिट होना जाह्नवी-सिद्धार्थ के लिए जरूरीपरम सुंदरी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर दोनों के लिए एक अहम फिल्म है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. इस फिल्म की ओपनिंग तो शानदार नहीं हुई अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड में कितना कलेक्शन कर पाती है.ये भी पढ़ें-बिंदी लगाना सीखना है तो जाह्नवी कपूर से सीखें, निगाहों से करती हैं कत्ल, देखें 10 हसीन तस्वीरें