न राफेल, न Su-30MKI और न ब्रह्मोस, फिर भी दुश्‍मनों को धूल चटाएगा यह 'मायावी'

Wait 5 sec.

DRDO Ghatak Stealth Drone: भारत को डिफेंस सेक्‍टर में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए DRDO लगातार कोशिश कर रहा है. मिसाइल से लेकर फाइटर जेट और ड्रोन डेवलप करने में इसकी भूमिका काफी अहम है. DRDO अब एक ऐसे प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है, जिसके अस्तित्‍व में आने से दुश्‍मनों के पसीने छूट जाएंगे.