अबूझमाड़ के दुर्गम जंगल-पहाड़ में माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने लाइट मशीनगन, एके-47, बीजीएल सहित विस्फोटक 300 से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में कई माओवादी के घायल हुए हैं, लेकिन वे मौके से बच निकलने में सफल रहे हैं।