33 साल की महिला, शादी-ब्याह से रहती कोसों दूर, 15 सालों से अकेले घूम रही!

Wait 5 sec.

कहते हैं जीवन जीने का कोई तयशुदा रास्ता नहीं होता. कुछ लोग घर-परिवार और नौकरी की स्थिरता को अपनाते हैं तो कुछ अपनी ज़िंदगी को आज़ादी और अनुभवों के नाम कर देते हैं. इंग्लैंड की 33 वर्षीय डेज़ी डाइक (Daisy Dyke) ऐसी ही युवती हैं, जिन्होंने शादी-ब्याह, परिवार और स्थायी जीवन के बजाय यात्राओं को ही अपना जीवन बना लिया.