Jaipur News: पशुपालन किसानों के लिए खेती से जुड़ा सबसे आसान और मुनाफेदार विकल्प है. दूध, गोबर और डेयरी उत्पादों से किसानों को रोजाना कैश इनकम मिलती है. कम मेहनत में ज्यादा लाभ के साथ यह महिलाओं को भी रोजगार देता है. बस पशुओं की सही देखभाल और टीकाकरण जरूरी है.