दुबई में ट्रक ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी, अमेरिका के मुकाबले ज्यादा या कम?

Wait 5 sec.

दुबई दुनियाभर में अपनी शानदार इमारतों, आलीशान लाइफस्टाइल और बेहतरीन जॉब्स के लिए भी मशहूर है. यहां हर साल लाखों लोग काम की तलाश में जाते हैं. इनमें बड़ी संख्या ट्रक ड्राइवरों की भी होती है. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर दुबई में एक ट्रक ड्राइवर कितनी कमाई कर पाता है और क्या यह अमेरिका जैसे देशों से ज्यादा है या फिर कम. चलिए जानें.दुबई में ट्रक ड्राइवरों की कमाईरिपोर्ट्स की मानें तो दुबई में ट्रक ड्राइवरों की मासिक सैलरी औसतन AED 2700 से 6000 यानि लगभग 75 हजार से 1.65 लाख रुपये तक होती है. शुरुआती स्तर पर यह कम हो सकती है, लेकिन एक्सपीरियंस और काम के हिसाब से इसमें इजाफा होता है. भारी वाहन जैसे कंटेनर ट्रक, ट्रेलर या ऑयल टैंकर चलाने वाले ड्राइवरों को आमतौर पर ज्यादा सैलरी मिलती है, जो AED 5000 से 8000 लगभग 1.10 लाख से 1.80 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा, कुछ कंपनियां ड्राइवरों को ओवरटाइम, रहने-खाने और मेडिकल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी देती हैं, इसके लिए कुल पैकेज और बढ़ जाता है.अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों की सैलरीअमेरिका की बात करें तो खबरों के अनुसार वहां ट्रक ड्राइवरों की आमदनी दुबई की तुलना में कहीं ज्यादा होती है. औसतन अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की सालाना आय करीब 47,000 डॉलर यानि लगभग 39 लाख रुपये हो सकती है, जो हर महीने करीब 3,900 डॉलर यानि लगभग 3.25 लाख रुपये के आसपास बैठती है. अनुभवी ड्राइवर या लंबी दूरी के ट्रक चलाने वाले वहां पर 63,000 से 97,000 डॉलर सालाना तक कमा सकते हैं. यानी महीने के हिसाब से करीब 5200 से 8,100 डॉलर यानि 4.3 से 6.7 लाख रुपये तक यह रकम हो सकती है, जो कि दुबई से कई गुना ज्यादा है.कितना है अंतर?अगर दोनों देशों को लेकर सीधी तुलना करें तो दुबई में ट्रक ड्राइवरों की कमाई अमेरिका के मुकाबले काफी कम है. रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में जहां एक ड्राइवर औसतन 3 से 6 लाख रुपये महीने तक कमा सकता है, वहीं दुबई में यह आमदनी 75 हजार से 1.5 लाख रुपये तक सीमित रहती है. हालांकि, दुबई में रहने और खाने की सुविधाएं कई बार कंपनियां अपने खर्चे पर देती हैं, जबकि अमेरिका में ऐसे लाभ कम मिलते हैं.यह भी पढ़ें: दुनिया का कौन-सा देश भारतीयों को देता है सबसे ज्यादा सैलरी, फिर अमेरिका के लिए क्यों मची रहती है मारामारी?