VIDEO: चीन में PM मोदी की धमाकेदार एंट्री, SCO समिट से इतर जिनपिंग और पुतिन से क्या बात होगी?

Wait 5 sec.

Tianjin SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे के बाद अब चीन पहुंच गए हैं. वह तियानजिन में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. छोटे बच्चों ने भी मोदी से मुलाकात की और उन्हें जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया.चीन में मोदी के स्वागत के लिए पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. चीनी कलाकारों ने भारतीय वाद्य यंत्रों जैसे संतूर, तबला और सीतार पर धुन बजाकर पीएम का स्वागत किया. मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और भारतीय समुदाय से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की.दुनिया की निगाहें इस दौरे पर सिर्फ एससीओ समिट पर नहीं हैं बल्कि मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता पर भी टिकी हैं. सात साल बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने मुलाकात होगी. पिछले सालों में तनावपूर्ण रहे भारत-चीन रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.इस बीच अमेरिकी राजनीति में भी इस दौरे पर चर्चा है. ट्रंप प्रशासन के ट्रेड एडवाइजर ने रूस-यूक्रेन जंग की तुलना करते हुए कहा कि यह अब 'मोदी वॉर' बन चुका है. दरअसल भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा और अमेरिकी दबाव को ठुकरा दिया. इसी मुद्दे पर ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. अब जब मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी तो माना जा रहा है कि ऊर्जा और टैरिफ का मसला भी उठ सकता है.तियानजिन में भारतीय समुदाय के साथ मोदी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. हर उम्र के लोग हाथों में तिरंगा लिए पीएम से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने बच्चों को दुलारते हुए उनसे बातें कीं. सांस्कृतिक स्वागत और भारतीय समुदाय की मौजूदगी ने इस दौरे को और खास बना दिया है.