मुंबई में सुभजीत मुखर्जी का अर्बन पॉकेट फारेस्ट, 500 पौधों से घिरा मिनी जंगल

Wait 5 sec.

मुंबई के मलाड इलाके में रहने वाले सुभजीत मुखर्जी ने 500 पौधों से भरा अर्बन पॉकेट फारेस्ट बनाया है. यह फारेस्ट मियावाकी मेथड से तैयार किया गया है और हर महीने सैकड़ों लोग इसे देखने आते हैं. यह पहल न केवल प्रदूषण कम करती है बल्कि लोगों को प्रकृति के करीब लाती है. मुखर्जी का मानना है कि छोटी सी जगह में भी हर कोई अपना पॉकेट फारेस्ट बना सकता है.