Operation Sindoor Exclusive: भारतीय वायुसेना के विमानों ने 10 मई की सुबह पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के प्रमुख ठिकानों पर ब्रह्मोस-A (हवा से प्रक्षेपित) क्रूज़ मिसाइलें दागीं। डिफेंस समिट में बोलते हुए एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी (Air Marshal Narmdeshwar Tiwari) ने कहा कि पाकिस्तान को युद्ध विराम की मेज पर लाने के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से 50 से भी कम हथियार दागे गए।