एक फनी लेकिन वायरल वीडियो में उन तारीखों का जिक्र किया गया है जिसमें पैदा हुई लड़कियां अपनी सास की प्यारी होती है. जिस तरह बहू कभी सास की प्यारी नहीं मानी जाती है, इसमें बताई तारीखें भी कभी असली नहीं होती है. वीडियो को लोगों ने बहुत ही ज्यादा मजेदार मान कर पसंद किया है.