Indore Sarafa Bazar: इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में अब रात 10 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। सराफा व्यापारियों के साथ अन्य बाजारों ने भी इस निर्णय पर सहमति जताई है। एक सितंबर से इस पर अमल होगा। व्यापारियों का लक्ष्य त्योहारों के सीजन में रात को बाजार में खरीदारी के लिए लोगों को आकर्षित करना है।