छुप-छुपकर पति करता है फोन पर बात? अपनाएं ये सीक्रेट तरीका, कोर्ट ने दी मंजूरी

Wait 5 sec.

Husband Affair Suspicion Legal Rights Wife: नीरा को हमेशा लगता था कि उसके पति के फोन पर बात करने का तरीका बदल गया है. देर रात कॉल, घर से बाहर जाने के बहाने और अचानक चुप्पी ने उसके मन में शक पैदा कर दिया. उसने कई बार सवाल पूछे लेकिन हर बार जवाब टालने वाले ही मिले. ऐसी स्थिति में एक पत्नी क्या करे? क्या बार-बार शक जताना सही है या सच जानने का कोई और रास्ता भी है? हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के एक अहम फैसले ने ऐसे ही हालात में पत्नियों को बड़ा सहारा दिया है.