किस देश के पास है सबसे ताकतवर रॉकेट, किस नंबर पर आते हैं भारत और जापान?

Wait 5 sec.

अंतरिक्ष अनुसंधान और रॉकेट प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति हो रही है और कई देश अपने शक्तिशाली रॉकेट्स के जरिए अंतरिक्ष में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट किस देश के पास है? चलिए जानते हैं कि वर्तमान में सबसे ताकतवर रॉकेट किस देश के पास है. भारत और जापान किस नंबर पर आते हैं.ये है दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेटवर्तमान में सबसे ताकतवर रॉकेट का खिताब अमेरिका के पास है. दरअसल एलन मस्क की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है मस्क ने बुधवार को अपने सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 10वां टेस्ट लॉन्च सफलतापूर्वक पूरा कर दिया है. स्पेसएक्स का लक्ष्य है इसके जरिए धरती पर प्वाइंट-टू-प्वाइंट तेज यात्रा की जाए. आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत चांद पर इंसानी मिशन भेजा जाए. वहीं भविष्य में मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने के लिए भी इस रॉकेट की कामयाबी और लागातर टेस्टिंग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.भारत का ताकतवर रॉकेटभारत की बात की जाए तो भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने पिछले कुछ दशकों में उल्लेखनीय प्रगति की है. भारत का सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी मार्क III (LVM-3) है, जो भारी पेलोड को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने में सक्षम है. इस रॉकेट ने चंद्रयान-3 और आदित्य-L1 जैसे महत्वपूर्ण मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. वैश्विक स्तर पर, भारत का यह रॉकेट ताकतवर तो है लेकिन यह अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों के रॉकेट्स की तुलना में कम क्षमता वाला है. भारत इस सूची में पांचवें से सातवें स्थान के बीच आता है.जापान के पास कौन सा रॉकेटजापान की बात करें तो जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा (JAXA) का H3 रॉकेट इसका सबसे उन्नत रॉकेट है. यह रॉकेट 6.5 मीट्रिक टन तक का पेलोड GTO में ले जा सकता है. भविष्य में यह भारी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में ले जा सकेगा. जापान ने हाल के वर्षों में अपनी अंतरिक्ष तकनीक को मजबूत किया है, लेकिन भारत के जीएसएलवी मार्क III की तुलना में H3 की क्षमता थोड़ी कम है. वैश्विक रैंकिंग में जापान का H3 रॉकेट भारत के LVM3 के करीब है, लेकिन भारत की तुलना में थोड़ा पीछे, यानी सातवें से नौवें स्थान के बीच आता है.इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी-नेहरू और इंदिरा गांधी सबसे ज्यादा वक्त तक रहे पीएम, जानें किसने सबसे ज्यादा किए विदेश दौरे?