6 छक्के... रिंकू सिंह ने मचाया गदर, एशिया कप से पहले खेली विस्फोटक पारी

Wait 5 sec.

रिंकू सिंह एशिया कप के स्क्वाड में शामिल है, जो कुछ दिन में यूएई रवाना होने के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. अभी वह यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं, जिसमें वह मेरठ मावेरिक्स के कप्तान हैं. शनिवार को उन्होंने काशी रुद्रास के खिलाफ हुए मुकाबले में विस्फोटक पारी खेली, 6 छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 78 रन बनाए. हालांकि बावजूद इसके प्लेयर ऑफ़ द मैच उन्हें नहीं मिला.पहले बल्लेबाजी करते हुए कशी रुद्रास सिर्फ 135 रन ही बना पाई थी. गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने मेरठ के लिए 4 ओवरों के अपने स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. कार्तिक को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.रिंकू सिंह ने उड़ाए छक्के-चौकेरिंकू ने शुरुआत संभलकर ही की थी, 13 ओवरों के बाद उनका स्कोर 33 गेंदों पर 25 रन था, लेकिन फिर उन्होंने अपने गियर बढ़ाए. उन्होंने 16वें ओवर में अटल बिहारी राय की 4 में से 3 गेंदों पर छक्के और 1 चौका मारा. इससे पिछले ओवर में भी उन्होंने शिवा सिंह के ओवर में 2 छक्के और 1 चका जड़ा था. रिंकू ने 48 गेंदों में 162.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 78 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े.𝙍𝙞𝙣𝙠𝙪’𝙨 𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙜𝙚 in Ekana tonight! 78* off 48.Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #KRvsMM pic.twitter.com/Xcl0xyvQbp— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 30, 2025एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह की शानदार फॉर्मरिंकू सिंह की ये फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है क्योंकि वह स्क्वाड में शामिल हैं और फिनिशर के रूप में देखे जा रहे हैं. यूपी टी20 लीग 2025 में वह अभी तक खेले 9 मैचों की 7 पारियों में 295 रन बना चुके हैं. एशिया कप में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ बड़ा मुकाबला है. फिर ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ है. अगर भारत और पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंची तो इन दोनों के बीच दूसरा मैच 21 सितंबर को होगा.