क्रिकेट एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें खेलेंगी. सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान हैं, पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में दी गई है जिन्होंने पिछले साल ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. यहां हम आपको एशिया कप में शामिल सभी टीमों के कप्तान के रिकार्ड्स बता रहे हैं. जानिए बतौर कप्तान उन्होंने कितने मैच खेले हैं? उनमें से कितने मैच जीते हैं और कितने हारे हैं.एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में होगा. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल हैं, उनके साथ इस ग्रुप में ओमान और यूएई हैं. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं. अभी तक 6 टीमें अपने स्क्वाड का एलान कर चुकी है, श्रीलंका और यूएई को टीम का एलान करना है.राशिद खान (अफगानिस्तान)राशिद खान को दुनिया भर में टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने रशीद ने 97 टी20 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 162 विकेट और 506 रन हैं. वह बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. उन्होंने 2015 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की बात करें तो वह 29 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें उनके नाम 48 विकेट हैं.बतौर टी20 कप्तान राशिद खान ने 30 मैच खेले हैं, इनमें से 17 मैच अफगानिस्तान टीम जीती और 13 हारी है. कप्तान के रूप में राशिद का जीत प्रतिशत 56.66 का है.यासीम मुर्तजा (हांगकांग)पंजाब के सिआलकोट में जन्मे यासीम मुर्तजा हांगकांग टीम के कप्तान चुने गए हैं. 34 वर्षीय मुर्तजा ने 2022 को टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अभी तक 63 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं, इनमें उनके नाम 746 रन और 70 विकेट हैं. उन्होंने 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 132 रन बनाए. यासीम मुर्तजा ने बतौर कप्तान 16 टी20 मैच खेले हैं, इसमें से 8 मैच हांगकांग टीम ने जीते हैं और 6 मैच हारे हैं. उनका जीत प्रतिशत 50 का रहा.लिटन दास (बांग्लादेश)30 वर्षीय लिटन दास एशिया कप में बांग्लादेश टीम के कप्तान हैं. उन्होंने 2015 में टी20 डेब्यू किया था. वह अभी तक 108 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 2346 रन हैं. वह 17 टी20 मैचों में बांग्लादेश नेशनल टीम की कप्तानी कर चुके है, इसमें से 9 बार टीम को जीत और 8 बार हारी है.सलमान अली आगा (पाकिस्तान)सलमान अली आगा ने पिछले साल ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, इस बार वह एशिया कप में पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने 22 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 438 रन बनाए हैं, उनके नाम 4 विकेट भी हैं. बतौर कप्तान सलमान अली आगा ने 20 टी20 मैच खेले हैं. इसमें से 11 बार पाकिस्तान टीम जीती है और 9 बार हारी है. उनका जीत प्रतिशत 55 का है.सूर्यकुमार यादव (भारत)सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था. अभी तक वह 83 टी20 मैच खेल चुके हैं, इनमें उनका नाम 2598 रन हैं. वह 4 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं. बतौर कप्तान वह 22 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 1 शतक है और 558 रन हैं.सूर्या ने 22 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 17 बार भारत जीती है और 4 बार ही हारी है. उनका जीत प्रतिशत 77.27 का है, जो शानदार है. इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें एशिया कप में सबसे मजबूत कप्तान कह सकते हैं.जतिंदर सिंह (ओमान)जतिंदर सिंह का जन्म भी भारत के पंजाब राज्य के लुधियाना में हुआ था. वह ओमान टीम के कप्तान हैं. उन्होंने 2015 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक खेले 64 टी20 मैचों में 1399 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान उन्होंने 11 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 301 रन हैं. जतिंदर ने 11 टी20 मैचों में ओमान टीम की कप्तानी की, इसमें से उनकी टीम को 3 बार जीत मिली और 8 बार हार. उनका जीत प्रतिशत 27.27 का है.चरिथ असलंका (श्रीलंका)28 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर चरिथ असलंका ने 2021 में टी20 डेब्यू किया था, वह अभी तक 61 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 1263 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान चरिथ असलंका ने 16 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, इसमें से 6 बार श्रीलंका टीम जीती है और 9 बार हारी है. 1 मैच टाई हुआ है. उनका जीत प्रतिशत 37.50 का है.खबर लिखे जाने तक सिर्फ यूएई टीम है, जिसने अपने स्क्वाड का एलान नहीं किया है. यूएई में होने वाले एशिया कप के मैचों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. अब मैच रात को 8 बजे से शुरू होगा.