Raj Kapoor shailendra Song Trivia: हिंदी सिनेमा में शैलेंद्र से बड़ा कोई गीतकार नहीं हुआ. सरल-सहज शब्दों में इंसानी मन की गहराई को कैसे बयां करना है, यह उनसे बेहतर भला कौन जानता था? उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक नगमे दिए, जिनमें से एक फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना भी है. उन्होंने इस कालजयी गाने को तब लिखा, जब वे फिल्म 'तीसरी कसम' की असलफता से भारी कर्ज में डूबे थे. उन्होंने गाने में अपना पूरा दर्द उड़ेल कर रख दिया था.