पंचांग: आज संतान सप्तमी व्रत, शनि पूजा, त्रिपुष्कर योग, देखें मुहूर्त, भद्रा

Wait 5 sec.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 30 August 2025: आज संतान सप्तमी है. आज लोग संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. आज ललिता सप्तमी, शनिवार व्रत और शनि पूजा भी है. सुबह 05:58 ए एम से त्रिपुष्कर योग है. आज भाद्रपद शुक्ल सप्तमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, गर करण, इन्द्र योग है. आज के पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त, भद्रा और राहुकाल.