आपका पैसा- पैसे कैसे बचाएं:जानें फिजूलखर्च से छुटकारा पाने और पैसे बचाने के 11 तरीके, कैसे डालें इन्वेस्टमेंट की आदत

Wait 5 sec.

खर्च करने के बाद जो पैसा बचे उसे मत बचाओ, बल्कि बचाने के बाद जो पैसा बचे, उसे खर्च करो यह सलाह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अब तक के सबसे सफल इन्वेस्टर वारेन बफे देते हैं। आमतौर पर हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर देते हैं। इसके बाद जो कुछ थोड़ी-बहुत रकम बचती है, उसे इन्वेस्ट करते हैं। साथ ही हम ऐसे कई गैरजरूरी जगहों पर पैसे खर्च करते हैं, जिन्हें कंट्रोल करके एक बड़ी रकम बचाई जा सकती है। ऐसे में अगर हम अपनी इन आदतों को जितना जल्दी सुधारेंगे हमारे लिए उतना बेहतर होगा। इससे न सिर्फ आर्थिक सुरक्षा मिलती है, बल्कि भविष्य को लेकर आत्मविश्वास भी बढ़ता है। आपकी छोटे-छोटे सेविंग्स धीरे-धीरे बड़ा फंड बनाती हैं, जो आपको मुश्किल समय में सहारा दे सकती हैं। आज हम आपका पैसा कॉलम में इसी बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि- सवाल- पैसे बचाने के लिए किन खर्चों को कंट्रोल करने की जरूरत है? जवाब- कई बार हम सोचते हैं कि पैसे बचाने के लिए कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट या आय का अतिरिक्त स्रोत जरूरी है, जबकि सच्चाई यह है कि हमारे रोजमर्रा के छोटे-छोटे फैसले भी लंबे समय में बड़ी बचत में बदल सकते हैं। कुछ आदतें बदलकर, गैरजरूरी खर्चों को पहचान कर और थोड़ी सी प्लानिंग करके हर महीने हजारों रुपए सेव किए जा सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। आइए समझते हैं कि ग्राफिक के पाइंट्स के जरिए कैसे खर्च को कम किया जा सकता है। रोज बाहर की कॉफी या स्नैक्स से परहेज करेंमेट्रो शहरों में एक कप कॉफी की कीमत औसतन 150-200 रुपए होती है। अगर आप हफ्ते में 3 बार बाहर कॉफी पीते हैं, तो यह खर्च महीने में करीब 2000-2500 रुपए तक पहुंच जाता है। वहीं, घर पर बनी कॉफी की कीमत 10-15 रुपए के करीब होती है। यानि आप महीने भर में लगभग 2000 रुपए बचा सकते हैं। पावर सेविंग गैजेट्स का इस्तेमाल करें LED बल्ब, इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC, फ्रिज या फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन बिजली का बिल 20-30% तक कम कर देते हैं। उदाहरण के लिए, 100W के पुराने बल्ब की तुलना में 9W LED बल्ब से हर महीने कई यूनिट बिजली बचाई जा सकती है। वीकेंड शॉपिंग पर लगाम लगाएंअक्सर लोग बिना प्लान के शॉपिंग मॉल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ देखने जाते हैं और 1000-1500 रुपए का कुछ न कुछ खरीद ही लेते हैं। इस आदत को कंट्रोल कर आप हर महीने कम से कम 2000-3000 रुपए बचा सकते हैं। जरूरी चीजों की लिस्ट बनाकर खरीदारी करें और 'विंडो शॉपिंग' से बचें। सब्सक्रिप्शन सेवाएं रिव्यू करेंनेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, स्पॉटिफाई, न्यूज एप्स समेत हम कई बार एक साथ 4-5 सब्सक्रिप्शन लिए होते हैं, जिनमें से 2-3 का तो इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। अगर हर महीने 100-200 रुपए की 2-3 सर्विसेज कैंसिल कर दें, तो सालाना हजारों रुपए की सेविंग हो सकती है। कैब की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंऑफिस जाना हो या शॉर्ट ट्रिप्स कैब से जाना आरामदायक लगता है लेकिन यह जेब पर भारी पड़ता है। मेट्रो, लोकल बस या बाइक शेयरिंग से आप रोज के ट्रैवल में 50-100 रुपए तक बचा सकते हैं। महीने के हिसाब से यह बचत 1000-2000 रुपए तक पहुंच सकती है। EMI और क्रेडिट कार्ड खर्चों पर कंट्रोल करें‘बाय नाउ, पे लेटर’ जैसी स्कीम्स के चक्कर में लोग कई बार अनावश्यक चीजें खरीद लेते हैं। हर महीने की EMI और क्रेडिट कार्ड बिल से बजट बिगड़ता है। ऐसे में प्लानिंग से खर्च करें। जरूरत न हो तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें। सेल या ऑफर्स का लालच छोड़ेंडिस्काउंट देखकर हम जो सामान खरीदते हैं, वह जरूरी भी नहीं होता है। साल में 3-4 बार लगने वाली सेल में अगर आप हर बार 3000-4000 रुपए खर्च करते हैं, तो सालाना 12000 रुपए सिर्फ ऑफर्स के लालच में खर्च हो जाते हैं। इस पर कंट्रोल करके बड़ा फंड बनाया जा सकता है। घर के खाने को प्राथमिकता देंरोज ऑफिस से लौटते वक्त बाहर से खाना ऑर्डर करना या वीकेंड्स पर रेस्टोरेंट जाना काफी खर्चीला हो सकता है। अगर हफ्ते में एक बार भी बाहर खाना छोड़ दिया जाए, तो महीने में 1000-1500 रुपए तक बचाए जा सकते हैं। थोक में खरीदारी से बचत करेंरोजमर्रा की चीजें जैसे साबुन, तेल, दाल आदि को थोक में लेने से प्रति यूनिट की लागत कम हो जाती है। महीने की जरूरत का सामान एक बार में खरीदने से 10-15% तक की बचत हो सकती है। डिजिटल पेमेंट पर कैशबैक और रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल करेंUPI, वॉलेट या कार्ड्स से पेमेंट करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स और कैशबैक भी एक तरह की सेविंग है। अगर स्मार्ट तरीके से इनका उपयोग करें तो साल भर में हजार से ज्यादा का फायदा लिया जा सकता है। सवाल- पैसे बचाने के के लिए किन चीजों के बारे में क्या जानना जरूरी है? जवाब- अगर आप लॉन्ग टर्म गोल्स के बारे में सोचते हैं तो, पैसे बचाने की आदत आपकी आर्थिक जिंदगी को मजबूत बनाती है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ सामान्य लेकिन जरूरी बातों के बारे में जानना चाहिए। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। सवाल- बचत के लिए और कौन से तरीके अपनाएं जा सकते हैं? जवाब- बचत और निवेश करने के लिए हम कुछ और तरीके अपना सकते हैं। आइए इसे एक-एक करके समझते हैं। ‘50-30-20 रूल’ अपनाएंआय का 50% जरूरी खर्चों पर, 30% शौक पर और कम से कम 20% सेविंग और इन्वेस्टमेंट करें। इसे धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं। कर्ज जल्दी चुकाएंज्यादा ब्याज वाले लोन और क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि सबसे पहले चुकाएं। इससे ब्याज में होने वाला अनावश्यक खर्च बच सकता है। इंश्योरेंस जरूर लेंहेल्थ या लाइफ इंश्योरेंस न होने पर अचानक आया हुआ मेडिकल खर्च पूरे बजट को बिगाड़ सकता है। बीमा करवाकर आप बड़ी रकम को सुरक्षित रख सकते हैं। ‘नो स्पेंड डे’ तय करेंहफ्ते में कम से कम 1-2 दिन ऐसा रखें जब आप कोई गैर-जरूरी खर्च बिल्कुल न करें। कपड़ों और गैजेट्स की ‘रिप्लेसमेंट साइकिल’ लंबी करेंहर नए मॉडल या फैशन के पीछे न भागें। मोबाइल या कपड़े उतने समय तक इस्तेमाल करें जब तक वे खराब न हो जाएं। सेकंड-हैंड और रिफर्बिश्ड सामान पर विचार करेंफर्नीचर, किताबें या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सेकंड-हैंड खरीदने से 30-40% तक बचत हो सकती है। बिल और चार्जेज की तुलना करेंमोबाइल, इंटरनेट, DTH, इंश्योरेंस प्रीमियम जैसी सेवाओं के अलग-अलग प्लान्स की तुलना कर सबसे किफायती विकल्प चुनें। सेल्फ-हेल्थ इन्वेस्टमेंट करेंफिट और हेल्दी रहकर मेडिकल खर्च बचाया जा सकता है। नियमित व्यायाम और संतुलित आहार लंबे समय तक पैसों की बचत है। हर रोज सेविंग का चैलेंज लेंरोजाना 50 या 100 रुपए अलग निकालकर एक गुल्लक में डालें। साल के अंत तक यह अच्छी खासी रकम बन जाएगी। पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें आपका पैसा- FD कराना क्यों है घाटे का सौदा: पूरी सेविंग नहीं, सिर्फ थोड़ा रखें FD में, सुरक्षित निवेश व बेहतर रिटर्न के अन्य विकल्प हममें से कई सारे लोग सालों-साल मेहनत करते हुए अपने सेविंग अकाउंट में पैसे जोड़ते हैं। जब कुछ पैसे इकट्ठा हो जाते हैं, तो उसकी FD (फिक्स डिपॉजिट) करा लेते हैं। पूरी खबर पढ़ें