बालाघाट के जंगल में बांस काटने गए ग्रामीण का बाघ ने किया शिकार... आधा शव खाकर छोड़ा जंगल में

Wait 5 sec.

Balaghat News: दक्षिण वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कटंगी और वारासिवनी की सीमा से लगे नगझर सिरपुर के जंगल में गुरुवार को बांस काटने गए सात लोगों में से एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर शिकार कर लिया, जबकि साथ में गए अन्य लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग आए।