विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर, दोनों ही वनडे क्रिकेट के इतिहास दो सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. सचिन ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी अब इसी रास्ते पर चल रहे हैं. गिल ने अपने शुरुआती 55 वनडे मैचों में रनों के मामले में कोहली और सचिन को पीछे छोड़ दिया है.गिल का 55 वनडे मैचों के बाद प्रदर्शनगिल ने भारत के लिए अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं. गिल वनडे में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. गिल ने इस दौरान 55 मैचों में 59.04 की औसत से 2775 रन ठोक डाले हैं. गिल ने वनडे में 8 शतक भी जड़ दिए हैं. गिल ने भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली का 55 वनडे मैचों के बाद प्रदर्शनकोहली ने 55 वनडे मैचों के बाद 42.9 की औसत से 2059 रन बनाए थे. कोहली ने इस दौरान 5 शतक भी जड़े थे. कोहली आज वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन का 55 वनडे मैचों के बाद प्रदर्शनसचिन ने अपने शुरुआती 55 वनडे मैचों के बाद सिर्फ 31.76 की औसत से 1556 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला था. लेकिन सचिन आज वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.विराट-सचिन नहीं सबसे आगे निकल चुके हैं गिलगिल शुरुआती 55 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन और विराट से ही नहीं, बल्कि सभी से आगे निकल गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के पास था. अमला ने 55 मैचों में के बाद 55.37 की औसत से 2713 रन बनाए थे. वहीं अब ये रिकॉर्ड गिल के पास है. गिल ने 55 मैचों के बाद 2775 रन बनाए हैं.यह भी पढ़ें- Most Runs In Asia Cup: एशिया कप में खलेगी कोहली-रोहित की कमी, ये हैं Top-5 रन स्कोरर, लिस्ट में पाकिस्तान के रिजवान भी शामिल