हंगोर क्लास सबमरीन का भारतीय शिकारी, ASW क्राफ्ट बिगाड देगा पाक का पूरा खेल

Wait 5 sec.

SUBMARINE HUNTER: नए आधुनिक ASW शैलो वॉटर क्राफ्ट पुराने हो चुके अभय क्लास कोर्वेट को रिप्लेस करेंगे. 16 में से एक नौसेना में शामिल हो चुका है. दूसरा सिंतबर में शामिल हो जाएगा. सभी भारतीय नौसेना को सौंपे जाने की डेडलाइन 2026 तक की है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 13,500 करोड़ रुपये के करीब है.