जापान में कितनी है रुपये की कीमत, वहां के 10,000 यहां कितने हो जाते हैं?

Wait 5 sec.

जापान को दुनिया के सबसे विकसित, तकनीकी और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देशों में गिना जाता है. हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन, रोबोट, साफ-सुथरे शहर, पारंपरिक मंदिर और टेस्टी खाना, ये सब मिलकर जापान को एक फेमस टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं. भारत से हर साल हजारों टूरिस्ट जापान जाते हैं. इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान दौरा भी भारत-जापान संबंधों को नई ऊंचाई दे रहा है.अगर आप भी जापान जाने का प्लान बना रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि वहां भारतीय रुपये की कितनी कीमत है? खासतौर पर तब, जब आप सोच रहे हों कि जापान में 10,000 रुपये में क्या-क्या किया जा सकता है या फिर जापान के 10,000 येन का भारत में क्या कीमत होगी. तो चलिए जानते हैं कि जापान में रुपये की कीमत कितनी है और वहां के 10,000 यहां कितने हो जाते हैं. जापान में रुपये की कीमत कितनी है?जब भी हम किसी विदेशी देश की यात्रा की योजना बनाते हैं, तो सबसे पहले हमारा ध्यान उस देश की करेंसी की कीमत पर जाता है. यानी कि भारतीय रुपया उस देश की मुद्रा के मुकाबले कितना मजबूत या कमजोर है. ऐसे में आपको बता दें कि जापान की करेंसी को येन् कहा जाता है. अब अगर जापान में रुपये की कीमत की बात करें तो आज के समय में 1 भारतीय रुपया लगभग 1.67 जापानी येन (JPY) होता है. इसका मतलब है कि अगर आप जापान में 100 येन की कोई चीज खरीदते हैं, तो वह भारतीय रुपये में लगभग 59 रुपये के बराबर होगी. जापान के 10,000 येन भारत में कितने रुपये होते हैं?अगर आपके पास 10,000 जापानी येन हैं, तो वो भारत में लगभग 5,700 से 6,500 INR के बीच हो सकते हैं. हालांकि, यह कीमत बदलती रहती है क्योंकि विदेशी मुद्रा बाजार (Forex) में हर दिन विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसलिए आप लाइव एक्सचेंज रेट जानने के लिए वेबसाइट्स जैसे MakeMyTrip, या XE Currency का यूज कर सकते हैं. जापान में 10,000 भारतीय रुपये से क्या-क्या कर सकते हैं?जापान को आमतौर पर एक महंगे देश के रूप में जाना जाता है, लेकिन कुछ चीजें बेहद किफायती भी होती हैं. अगर आप 10,000 भारतीय रुपये यानी करीब 17,500 जापानी येन लेकर जापान जाते हैं, तो आप कुछ अच्छा और यादगार एक्सपीरियंस कर सकते हैं. जैसे लोकल स्ट्रीट फूड में 500 से 1,500 रुपये यानी 850 से 2,600 येन में अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं.  इसके अलावा छोटे जापानी गिफ्ट्स या ट्रेडिशनल आइटम्स जैसे कि पंखे, की-चेन, मिनी सुमो डॉल्स, या ग्रीन-टी पैकेट्स आपको 500 से 1,000 येन  में मिल सकते हैं. वहीं जापान में मेट्रो या लोकल ट्रेन की टिकट की कीमत आमतौर पर 200 से 500 येन होती है. यह भी पढ़ें : जापान में किस धर्म के लोग रहते हैं सबसे ज्यादा, जानें यहां कितने हिंदू-कितने मुस्लिम