चीन के एक पहाड़ी क्षेत्र में एक विशालकाय चट्टानी संरचना का वीडियो हाल में फिर से वायरल हुआ है. यह संरचना देखने में एक प्राचीन मगरमच्छ के जीवाश्म जैसी दिखती है. हैरानी की बात ये है कि अभी तक इसके रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है.फिर भी वैज्ञानिकों का मानना है कि यह करोड़ों साल पुराना हो सकता है.