अजब राज की गजब बात, आरोप पत्र मिलने के महज 17 सैंकेड में सस्पेंड हुआ प्रधान!

Wait 5 sec.

Kota News : कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है. गुड्डू का आरोप है कि उन्हें आरोप-पत्र थमाने के महज 17 सैकेंड के बाद ही निलंबित कर दिया गया. आरोपों का जवाब देने का समय भी नहीं दिया गया. जानें क्या है पूरा मामला.