Khooni Nala Ramban: रामबन जिले के खूनी नाला इलाके में शनिवार को भूस्खलन की बड़ी घटना हुई. भूस्खलन से बिचलरी नदी का बहाव रुक गया, जिससे करलाना गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गांव के करीब 20 घरों को सबसे ज्यादा जोखिम बताया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. राहत और बचाव दल मौके पर भेजे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि पानी का दबाव बढ़ने की वजह से अचानक बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.