उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के नतीजों का लंबे समय से इंतज़ार था, उनके लिए अब खुशखबरी है. उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स और प्राप्त अंकों का विवरण भी दिया गया है. उम्मीदवार यहां दिए गए तरीके के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.परीक्षा और चयन प्रक्रिया कब हुई?इस भर्ती के लिए कई चरणों में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. शारीरिक मानक (PET) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) में सफल उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला. इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज सत्यापन सूची जारी की गई थी. अब आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया का सबसे अहम चरण पूरा कर दिया है.जारी हुई कट-ऑफ लिस्टआयोग ने रिजल्ट के साथ कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है. इसमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक बताए गए हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.यह भी पढ़ें : ICAI ने जारी किया सीए फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोडसब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस)UR: 205.6687EWS: 201.8555OBC: 198.8059SC: 174.1453ST: 189.3987Ex-Servicemen: 151.2662यह भी पढ़ें : सीबीएसई ने शुरू किया काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल, हर छात्र तक पहुंचेगी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएंसब इंस्पेक्टर (अभिसूचना)UR: 201.6021EWS: 195.2457OBC: 194.9918SC: 167.7895ST: 186.3480Ex-Servicemen: 154.0623गुल्मनायक (पुरुष)UR: 190.1614EWS: 185.3309OBC: 186.3482SC: 160.6718ST: 177.4506ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोडस्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.स्टेप 3: वहां आपको भर्ती परीक्षा का रिजल्ट लिंक दिखाई देगा.स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करते ही रिज़ल्ट PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा.स्टेप 5: अपना नाम या रोल नंबर खोजें और रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.यह भी पढ़ें : बिग बॉस 19 में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कंटेस्टेंट कौन? यहां से की है स्टडी कंप्लीट