बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत हो गई है और यह शो लोगों को जमकर पसंद भी आने लगा है. करीब तीन महीने तक चलने वाले इस शो का हर सीजन दर्शकों को खूब ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और इमोशन से भरपूर मजा देता है. शो के आखिर में ग्रैंड फिनाले होता है और एक कंटेस्टेंट इसका विनर बनता है. बिग बॉस की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके एपिसोड्स सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रेंड करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिरकार इसका मालिक कौन है और वह एक सीजन से कितना कमाता है? चलिए जानें.कौन है शो का असली मालिक?अक्सर लोगों को लगता है कि बिग बॉस सलमान खान का शो है, क्योंकि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सलमान ही इस शो का चेहरा बने हुए हैं. लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग है. बिग बॉस के असली मालिक भारत से नहीं, बल्कि विदेश से हैं. यह शो नीदरलैंड्स के एक मीडिया ग्रुप एंडोमल शाइन Endemol Shine का है. दरअसल, एंडोमल शाइन ने अलग-अलग देशों में अपने फॉर्मेट पर शो बनाए हैं. उन्होंने इन शो को अलग-अलग भाषाओं और नामों से लॉन्च किया है.अब तक किसने किसने किया होस्टभारत में इसी शो का हिंदी वर्जन बिग बॉस है, जिसकी नींव मशहूर रियलिटी शो बिग ब्रदर से पड़ी थी. भारत में बिग बॉस की एंट्री साल 2006 में हुई थी. उस वक्त इसे सबसे पहले सोनी टीवी पर लॉन्च किया गया था और पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसके बाद शो को दूसरे सीजन में शिल्पा शेट्टी और तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने भी होस्ट किया. इस दौरान शो की पहचान तो बनी, लेकिन असली धमाका तब हुआ जब सलमान खान चौथे सीजन से बतौर होस्ट जुड़े. साल 2011 से लेकर आज तक सलमान खान लगातार शो से जुड़े हुए हैं. बीच-बीच में एक सीजन संजय दत्त ने उनके साथ होस्ट किया था और कुछ एपिसोड फराह खान ने भी संभाले थे.एक सीजन से कितनी होती है कमाई?एक सीजन से कमाई का ठीक-ठीक अंदाजा तो नहीं है, लेकिन इतना तय है कि शो से हर साल मालिक को करोड़ों रुपये का मुनाफा होता है. दरअसल इस शो को भारी संख्या में दर्शक देखते हैं, जिसके लिए एड एजेंसियां विज्ञापन स्लॉट खरीदने के लिए भारी मात्रा में रुपये खर्चा करती हैं. यह शो के लिए कमाई का एक बड़ा हिस्सा होता है. इसके अलावा शो को प्रसारित करने के राइट्स अलग-अलग देशों में भी बेचे जाते हैं, उससे भी मुनाफा होता है. साथ ही साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित करने के लिए इसके राइट्स बेचे जाते हैं.यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में नर्स को कितनी मिलती है सैलरी, ये भारत से कितनी ज्यादा?