एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इससे पहले पाकिस्तान टीम टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है. ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और यूएई की टीम हैं. इस दौरान शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में शाहीन अफरीदी ने दो विकेट चटकाए. अफरीदी ने इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है.अफरीदी ने विकेट लेने के मामले में बुमराह को छोड़ा पीछेअफरीदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. अफरीदी ने सबसे पहले इब्राहिम जादरान को बोल्ड कर पहला विकेट लिया. वहीं दूसरा विकेट भी अफरीदी ने मुजीब उर रहमान को बोल्ड मारकर लिया. इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में बुमराह को पीछे छोड़ दिया.बुमराह ने अब टी20 क्रिकेट में 20.22 की औसत से 245 मैचों में 313 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.88 का रहा है. वहीं अफरीदी ने 225 मैचों में 20.97 की औसत से 314 विकेट ले चुके हैं. अफरीदी का इकॉनमी रेट 7.93 का रहा है.पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हरायापाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 182 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान सलमान आगा ने बनाए. सलमान ने 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. सलमान ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट फरीद मलिक ने लिए. फरीद ने पाकिस्तान के दो विकेट चटकाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 143 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफरीदी ने दो विकेट झटके. वहीं हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मोहम्मद नवाज और सुफियान मुकीम ने भी दो-दो विकेट लिए. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने ये मैच 39 रनों से जीत लिया.यह भी पढ़ें- इस कारण 2025 एशिया कप की टाइमिंग में किया गया बदलाव, अब शाम 7:30 की जगह इतने बजे शुरू होंगे मैच