एशिया कप से पहले एमएस धोनी को BCCI का ऑफर? इस तरह टीम इंडिया का होंगे हिस्सा; जानें क्या है प्लान

Wait 5 sec.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से कुछ ही महीने पहले एक खबर सामने आई है, जो भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला सकती है. दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BCCI एमएस धोनी को दोबारा से मेंटॉर रोल देना चाहती है. धोनी इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप के समय टीम इंडिया के मेंटॉर बने थे, उस समय हेड कोच रवि शास्त्री थे. रिपोर्ट अनुसार धोनी को ऑफर दिया जा चुका है, लेकिन वो शायद इसे स्वीकार नहीं करेंगे.टीम इंडिया के मेंटॉर बनेंगे एमएस धोनी?क्रिकब्लॉगर के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया कि एमएस धोनी मेंटॉर बनकर भारतीय क्रिकेट में अगली पीढ़ी की टीम तैयार करने में मददगार रह सकते हैं. यह भी कहा गया कि धोनी शायद ही इस ऑफर को स्वीकार करेंगे, और उनके ऐसा करने के पीछे वजह होंगे गौतम गंभीर. 2021 में जब एमएस धोनी मेंटॉर बने थे, तब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं जा सकी थी.कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि एमएस धोनी IPL 2026 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह सकते हैं. आईपीएल 2026 का आरंभ 2026 टी20 वर्ल्ड कप के समापन से अगले महीने ही शुरू हो जाएगा. इस बात में कोई संदेह नहीं कि एमएस धोनी का रहना, अगली जनरेशन के खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित होगा, लेकिन उनके सोचने की प्रक्रिया गौतम गंभीर से काफी अलग हो सकती है.टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान एमएस धोनीसबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया, जिसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2014 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की ही कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, दुर्भाग्यवश इस बार टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.यह भी पढ़ें:इस कारण 2025 एशिया कप की टाइमिंग में किया गया बदलाव, अब शाम 7:30 की जगह इतने बजे शुरू होंगे मैच