प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान दौरे पर हैं. 29 और 30 अगस्त को होने वाली इस यात्रा में वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात करेंगे और भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. भारत और जापान के रिश्ते लंबे समय से मजबूत रहे हैं. दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे की ज़रूरत पर मदद की है.भारत और जापान के बीच यह साझेदारी सिर्फ राजनीति और कारोबार तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी गहराई तक जुड़ी हुई है. यही वजह है कि जापान भारतीय छात्रों को न सिर्फ पढ़ाई का मौका देता है, बल्कि स्कॉलरशिप के ज़रिए उनका खर्चा भी उठाता है.दरअसल, जापान सरकार विदेशी छात्रों के लिए MEXT स्कॉलरशिप चलाती है. यह एक फुली-फंडेड स्कॉलरशिप है, जिसके तहत छात्रों को ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती और रहने-खाने का खर्च भी स्टाइपेंड से पूरा हो जाता है. यानी भारतीय छात्र यहां लगभग फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं.क्या है MEXT स्कॉलरशिप?जापान सरकार की तरफ से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का नाम है – MEXT (Ministry of Education, Culture, Sports, Science and Technology Scholarship). हर साल दुनिया भर से हजारों छात्र इसके लिए आवेदन करते हैं, जिनमें भारतीय भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए सबसे बेहतर है, जो विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक वजह से अटक जाते हैं.किन छात्रों को मिलती है स्कॉलरशिप?बैचलर्स और मास्टर्स करने वाले छात्ररिसर्च करने वाले स्टूडेंट्सजापानी भाषा या संस्कृति सीखने वाले छात्रटीचर ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी-कोर्स करने वाले छात्रयंग लीडर्स प्रोग्राम में शामिल लोगस्कॉलरशिप पाने की शर्तें क्या हैं?आवेदक उस देश का नागरिक होना चाहिए, जिसके जापान से अच्छे संबंध हैं.बैचलर्स के लिए उम्र सीमा 17 से 25 साल, रिसर्च स्टूडेंट्स के लिए 35 साल से कम.बैचलर्स के लिए 12वीं पास और मास्टर्स के लिए यूजी डिग्री जरूरी.शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.जापान का स्टडी वीजा होना जरूरी है.थोड़ी बहुत जापानी या अंग्रेजी भाषा जानना मददगार साबित होता है.स्कॉलरशिप के फायदेइस स्कॉलरशिप की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह लगभग सारे खर्चे कवर करती है.ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ.अंडरग्रेजुएट छात्रों को लगभग 70 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड.रिसर्च स्टूडेंट्स को करीब 87 हजार रुपये प्रतिमाह.YLP (Young Leaders Program) स्टूडेंट्स को लगभग 1.45 लाख रुपये प्रतिमाह.आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट भी सरकार देती है.स्टूडेंट्स अपने स्टाइपेंड से हॉस्टल या किराए का घर आसानी से मैनेज कर लेते हैं.कैसे करें आवेदन?जापानी दूतावास के जरिएदूतावास की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है.एजुकेशनल सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट और सिफारिश पत्र जमा करना होता है.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा और इंटरव्यू पास करना जरूरी है.सफल उम्मीदवार का नाम MEXT को भेजा जाता है, जहां अंतिम चयन होता है.यूनिवर्सिटी की सिफारिश सेयह तरीका ज़्यादातर रिसर्च स्टूडेंट्स और जापानी स्टडीज करने वालों के लिए है.सबसे पहले किसी जापानी यूनिवर्सिटी से संपर्क करना होता है.यूनिवर्सिटी चयन के बाद आपका नाम MEXT को भेजती है, और वहां से अंतिम निर्णय लिया जाता है.यह भी पढ़ें : ICAI ने जारी किया सीए फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड