डिप्टी रजिस्ट्रार 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। इसके पहले 29 अगस्त को अपने कार्य दिवस के आखिरी दिन विवाद में आ गए। डिप्टी रजिस्ट्रार संत कुमार कुशवाहा ने गलत तरीके से भूमि की रजिस्ट्री करा दी है और इसके बदले बिचौलियों से बड़ी राशि भी ली है। भूमि स्वामियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार के सामने विरोध जताया और कलेक्टर के यहां शिकायत भी की है।